AMIT LEKH

Post: खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

मिश्रौलिया गांव के चंवर में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है

जिसमें धारदार हथियार फरसा के वार से एक व्यक्ति का कान कट गया और अन्य तीन लोग भी घायल हो गए है

✍️ प्रतिनिधि

– अमिट लेख

चिरैया, (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के चंवर में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें धारदार हथियार फरसा के वार से एक व्यक्ति का कान कट गया। वही अन्य तीन लोग भी घायल हो गए है। कान कटे हुए व्यक्ति को इलाज के लिए चिरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख मोतिहारी रेफर कर दिया। घायलों में सपगढा मल्लू टोला निवासी लक्ष्मी राय है। जानकारी के अनुसार मिश्रौलिया गांव निवासी संजय कुमार ठाकुर सरेह में ट्रैक्टर से खेत जोतवा रहा था। इसी क्रम में सपगढ़ा गांव निवासी गुड्डू राय, सुभाष राय, कन्हैया राय व ललन राय आदि ने आकर विरोध किया। जिसको लेकर मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

Recent Post