कोटवा थाना क्षेत्र में 2014 में हुई डकैती मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को मुजफ्फरपुर जिला से गिरफ्तार किया गया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। कोटवा थाना क्षेत्र में 2014 में हुई डकैती मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को मुजफ्फरपुर जिला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की ओपी क्षेत्र के सकरी सरैया गांव निवासी मंटू कुमार है। उक्त जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर 2014 को कोटवा में डकैती हुई थी। जिस मामले में कोटवा थाना कांड संख्या 279/14 दर्ज है। सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि डकैती कांड का अभियुक्त सकरी सरैया गांव में देखा गया है। एएसपी सह सदर एसडीपीओ राज के नेतृत्व में परीक्ष्यमान डीएसपी सह कोटवा थानाध्यक्ष स्वीटी सिंह आदि को छापेमारी का निर्देश दिया।