



देश के गरीबों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का 102वां प्रसारण भोजपुर जिला के सभी 32 मंडल अंतर्गत बूथो पर रेडियो, टीबी, मोबाइल, नमो एप्प आदि विभिन्न माध्यमो से सुना एवं देखा गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। दिनांक 18 जून 23 देश के गरीबों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का 102वां प्रसारण भोजपुर जिला के सभी 32 मंडल अंतर्गत बूथो पर रेडियो, टीबी, मोबाइल, नमो एप्प आदि विभिन्न माध्यमो से सुना एवं देखा गया। आरा विधानसभा के आरा नगर मंडल के बूथ संख्या 137 मीरगंज में भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में ‘मन की बात’ को सुना गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने उपस्थित कार्यकताओ और श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात से 140 करोड़ की जनता को प्रधानमंत्री जी देश में कई समस्याओं के बारे में जानकारी देने का कार्य करते हैं। इस मन की बातों से सभी को नए व पुराने काम करने वालो के बारे में शिक्षा मिलता है। इन नौ सालो में जितना काम प्रधानमंत्री ने किया है आजादी के बाद से किसी ने भी नहीं किया है। आज के मन की बात मे टीवी के मरीजों के लिए एक छोटे बच्चे द्वारा अपना पैसा जमा करने के बाद उसके इलाज करने के लिए खर्च करने की प्रशंसा की गई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व आरा मेयर के प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन जी मन की बात खत्म होने के बाद कहा कि भाई नरेंद्र मोदी जी का 9 साल का कार्यकाल बहुत ही सुंदर और सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने अपने छोटे-छोटे बातों को भी मन की बात में बताते हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री संतोष कुमार चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला कार्यालय प्रभारी, डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संतोष कुमार सिंह, बड़हरा मंडल अध्यक्ष प्रदुम कुमार सिंह उर्फ आदि, अजय कुमार गुप्ता, प्रतीक राज उर्फ पुनीत सिंह, राजन, आलोक अंजन, संतोष सोनी, अनिल सिंह, शंभूकुमार, जितेंद्र कुमार, लाला शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, अभय सिंह, अशोक गुप्ता, चंदन कुमार, गुलाब चंद शर्मा, वीरेंद्र साह, शिवजी कुमार, संजय कुमार, महेश सिंह सहित काफी संख्या में बूथ कार्यकर्ता और लोग शामिल थे।