AMIT LEKH

Post: तीन शराब कारोबारी सहित 24 पियक्कड़ गिरफ्तार

तीन शराब कारोबारी सहित 24 पियक्कड़ गिरफ्तार

मद्यनिषेध विभाग ने विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी करते हुये चौबीस घंटे में तीन धंधेबाज सहित चौदह शराबियों को गिरफ्तार किया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में मद्यनिषेध विभाग ने विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी करते हुये चौबीस घंटे में तीन धंधेबाज सहित चौदह शराबियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुये मद्यनिषेध विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज में दुलारचंद महतो, ननक महतो दोनों सिसवनिया रामगढ़वा व सुरेंद्र साह मूरला रामगढ़वा सहित शराबी में भिखारी पासवान मुसहरी रामगढ़वा, राजेश महतो पहाड़पुर, संजीत महतो रामगढ़वा, राजदेव राम चंपापुर रामगढ़वा, सूरज कुमार रामगढ़वा, नीतीश कुमार जोगापट्टी पश्चिम चंपारण, राधामोहन सिंह रामगढ़वा, दीपक साह मुजफ्फरपुर, नगीना राम-रामगढ़वा, राजकुमार सिंह रामगढ़वा, लक्ष्मी नारायण हरीवाटिका बेतिया पश्चिमी चंपारण शामिल है। उत्पाद सूत्रों के अनुसार इस सम्बन्ध में केस दर्ज करके गिरफ्तार लोगों को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छह बोतल शराब व मोटरसाइकिल सहित एक तस्कर गिरफ्तार रक्सौल हरैया पुलिस ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार के नेतृत्व में देर शाम आईसीपी के पास छापेमारी करके एक शराब तस्कर गुडु अंसारी हजमाटोला निवासी को छह बोतल शराब व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुष्टि थानाध्यक्ष श्री कुमार ने की। उन्होंने बताया कि शराब की होम डिलेवरी की सूचना पर तस्कर के धर पकड़ में पुलिस लगी थी।

Comments are closed.

Recent Post