



गन्ने के खेत मे पानी का पटवन करने गये ग्राम पंचायत राज माधोपुर के मुन्ना शर्मा बारिश होने से एक सेमल के पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिये छिपे थे तभी अचानक आकाशीय ठनका गिर गया
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। प• चम्पारण के गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशीय ठनका गिरने से एक कि हुई मौत तो दूसरा गम्भीर रूप से हुआ जख्मी।
गन्ने के खेत मे पानी का पटवन करने गये ग्राम पंचायत राज माधोपुर के मुन्ना शर्मा बारिश होने से एक सेमल के पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिये छिपे थे तभी अचानक आकाशीय ठनका गिर गया। जिसके कारण पेड़ के नीचे छुपे मजदूर मुन्ना शर्मा 45 वर्ष पिता स्वर्गीय पशुपति शर्मा की मृत्यु हो गयी और दूसरा बिनोद कुमार 25 वर्ष पिता कोलाई भगत गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों व्यक्ति गन्ना के खेत मे पानी पटा रहे थे। तभी अचानक वर्षा शुरू हो गई और दोनों पास में एक पुराना सेमल के पेड़ के नीचे छुप कर बैठ गए। तभी अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। गौनाहा थाना के पदाधिकारी स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिए है और घायल को उत्तम इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया ले जाया गया है।