AMIT LEKH

Post: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भोजपुर ने बांटी राहत सामग्री

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भोजपुर ने बांटी राहत सामग्री

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई द्वारा राहत सामग्री बांटी गई

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। सिन्हा के पास लक्ष्मीपुर गांव के यादव बस्ती में कुल 15 घर जले हुए हैं, जिनको सुबह 7:00 बजे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई द्वारा उप संरक्षक लालदास राय जी की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन के संयोजक जनाब सरफराज अहमद खान के नेतृत्व में रेड क्रॉस की सचिव डॉ विभा कुमारी, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, विजय मेहता, एवं कार्यकर्ता अमोद कुमार, विकास कुमार, राजेश सिंह, चमन सिंह, तथा युथ फार सेवा के आनंद कुमार के सहयोग से राहत सामग्री बांटी गई। विगत 18 तारीख को बड़हरा प्रखंड के सिन्हा बाजार के नजदीक लक्ष्मीपुर गांव की यादव बस्ती में अचानक आग लग गई ,जिससे कुल 15 परिवार प्रभावित हो गए। इन परिवारों की सभी संपत्ति, झोपड़ी, बर्तन, अनाज जलकर राख हो गए। साथ ही साथ मवेशियों की भी हानि हुई जिसमें 4 मवेशी तो जलकर मर गए। रेड क्रॉस सोसाइटी को जैसे इसकी सूचना मिली चिन्हित करके आज प्रातः इन परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री जिसमें तारपोलिन शीट झोपड़ी बनाने के लिए, खाना बनाने और खाने वाले बर्तन, पहनने के कपड़े ,और हाइजीन किट, प्रतिदिन के जीवन में इस्तेमाल आने वाली सामग्री उनको दी गई, जिससे वह अपने प्रारंभिक जीवन को शुरू करने में सहयोग पा सकें। इस अवसर पर डॉ विभा कुमारी सचिव रेड क्रॉस ने कहा इनका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने में तो हम असमर्थ हैं बस डूबते को तिनके का सहारा दे रहे हैं। आगे भी जो हम लोगों से हो सकेगा मदद यथासंभव की जाएगी। अग्निकांड से प्रभावित होने वाले परिवार के मुखियाओं का नाम इस प्रकार है- वीर बहादुर यादव, मंजीत यादव, कृष्णा यादव, सुरेंद्र यादव, अतवारू यादव, सुदामा यादव, पप्पू यादव, श्रीपती यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, सुरेंद्र सिंह ,मन लाल यादव, गुड्डू यादव, चिंता देवी, कांति देवी। उप संरक्षक लाल दास राय जी ने कहा कि रेड क्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा करने वाली संस्था है और विषम परिस्थितियों में चाहे वह अग्निकांड हो बाढ़ भूकंप हो हर संभव पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए तत्पर रहती है, और जैसे भी हो जो भी हो सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास करती है। इन लोगों के चेहरे पर जो दुख की चिंताएं हैं उसको हम दूर तो नहीं कर सकते पर इनके साथ खड़े होकर इनके दुख में भागीदार बन सकते हैं। सरफराज अहमद संयोजक आपदा प्रबंधन ने बताया कि किसी ग्रामीण के द्वारा उनको कल शाम यह सूचना दी गई और त्वरित गति से कार्रवाई की गई। रेड क्रॉस का काम दुखी और पीड़ित लोगों की सेवा करना है हम पहले भी इस तरह का प्रयास करते रहते थे और आगे भी जहां तक हो सकेगा मदद के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
विज्ञप्ति : डॉ. विभा कुमारी सचिव रेडक्रॉस आरा

Comments are closed.

Recent Post