AMIT LEKH

Post: गर्मी से लोग हलकान, पीने के पानी के लिए परेशान

गर्मी से लोग हलकान, पीने के पानी के लिए परेशान

कायमनगर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी मुर्दाबाद। हाथों में होडिंग लिए तस्वीर में दिख रहें शख्स का नाम धर्मात्मा शर्मा है ये भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड के कायमनगर के वार्ड 13 के रहने वाले बताए जाते हैं

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। तेज गर्मी से एक तरफ धरती का तापमान बढ़ रहा है तो दूसरी ओर जलस्तर भी घटता जा रहा है। इन दिनों पीने की पाने की समस्या को लेकर हर कोई जूझ रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो काफी तेजी से वायरल हो रही वायरल फ़ोटो में एक शख्स हाथ में होडिंग लेकर पीने के पानी के लिए गुहार लगता नजर आ रहा है। वायरल फ़ोटो में दिख रहा है कि वो शख्स पानी के लिए इतना परेशान है कि उसने बीडीओ से लेकर डीएम तक गुहार लगा लगा कर थक चुका है जिसके बाद भी उनके वार्ड में पानी नहीं आने पर थक हारकर उन्होंने हाथों में होडिंग लिया और उसपर लिखा “पानी दो पानी दो”, “नल जल फेल क्यों.? मुख्यमंत्री जवाब दो।”

“भोजपुर डीएम होश में आओ”
“भोजपुर डीडीसी हाय हाय।”
“कोइलवर पीएचडी जेईई मुर्दाबाद।
कोइलवर बीडीओ मुर्दाबाद।
“कायमनगर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी मुर्दाबाद। हाथों में होडिंग लिए तस्वीर में दिख रहें शख्स का नाम धर्मात्मा शर्मा है ये भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड के कायमनगर के वार्ड 13 के रहने वाले बताए जाते हैं। इस भीषण गर्मी में इन्हें पीने की पानी की किल्लत है। कई बार गुहार लगाया पर किसी ने नहीं सुना जिला प्रशासन को नींद से उठाने के लिए थक हार कर ये हाथों में होडिंग लेकर गांव में घूम-घूमकर पानी के लिए गुहार लगा रहें हैं। वही कायमनगर निवासी रवि सिंह ने बताया कि गांव में पानी की काफी किल्लत है कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई पर उनके द्वारा कोई पहल नहीं कि गई मजबूर होकर हमारे गाँव के ही रहने वाले चाचा ने होडिंग लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त कर रहें हैं।

Recent Post