AMIT LEKH

Post: पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षदों का होगा शपथ ग्रहण

पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षदों का होगा शपथ ग्रहण

27 नव निर्वाचित पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षदों का होगा शपथ ग्रहण

नव निर्वाचित पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षदों के शपथ ग्रहण की तिथि 27 जून को निर्धारित की गई है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका आम व उप निर्वाचन के अवसर पर नगर पालिकाओं से नव निर्वाचित पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षदों के शपथ ग्रहण की तिथि 27 जून को निर्धारित की गई है। शपथ ग्रहण कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ निर्देश दिया गया है। नगर निगम मोतिहारी के वार्ड संख्या 35 का वार्ड पार्षद के लिए डीएम के द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। नगर परिषद सिकरहना ( ढाका) के मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद व पार्षद को अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोतिहारी नगर पंचायत केसरिया के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षद हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता चकिया के द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद को संलग्न प्रपत्र ‘क’ में सूचना देकर शपथ ग्रहण हेतु बुलाई गई बैठक की लिखित सूचना दी जाएगी। सूचना में बैठक का स्थान, तारीख तथा समय का उल्लेख अनिवार्य रूप से रहेगा। पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद को संलग्न प्रपत्र ‘क’ में सूचना देकर शपथ ग्रहण हेतु बुलाई गई बैठक की लिखित सूचना दी जाएगी। सूचना में बैठक का स्थान, तारीख तथा समय का उल्लेख अनिवार्य रूप से रहेगा। प्रत्येक निर्वाचित प्रतिनिधियों को कम से कम पूरे सात दिन तक प्रथम बैठक के स्थान तिथि एवं समय की सूचना तामिला करा दिया जाना वैधानिक अनिवार्यता है। समय पर सूचना तामिला कराने की पूरी जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी की होगी। बैठक में भाग लेने वाले सभी निर्वाचित पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद की उपस्थिति ली जाएगी तथा बैठक की कार्यवाही अंकित की जाएगी। जिसमें शपथ ग्रहण व प्रतिज्ञान कराने वाले अधिकृत पदाधिकारी सहित सभी उपस्थित पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद का हस्ताक्षर होगा। इसके अलावा अन्य निर्देश दिए गए है। बैठक के दिन व्यापक विधि व्यवस्था का संधारण को लेकर निर्देश दिया गया है।

Recent Post