AMIT LEKH

Post: अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने

अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान, संबंधित वरीय पदाधिकारी को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय को व्यवस्थित रखने, साफ सफाई, कार्यशैली सुधारने, कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में डीएम ने कहा कि समाहरणालय परिसर में जीविका दीदी का कैंटीन, वेटिंग रूम को सुसज्जित करने, पुरुष व महिला शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्हाेंने जिला परिवहन पदाधिकारी को समाहरणालय परिसर व सड़क किनारे रखी गई पुरानी सरकारी वाहनों की नीलामी सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, आपदा, बैंकिंग, विकास शाखा,जिला जनता दरबार, अभिलेखागार,नीलाम पत्र, राजस्व, विधि शाखा, सांख्यिकी, कल्याण, आईसीडीएस,आरटीआई, आपूर्ति, भू अर्जन, शिक्षा, परिवहन आदि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सहायक कोषागार पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी,भूमि उप समाहर्ता सदर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post