बुधवार को वीरपुर में एसएसबी 45 बटालियन के तत्वाधान में हवाई अड्डा मैदान एवं सर्वे सन्तु निरामयाः समिति की ओर से नगर पंचायत के कोशिकी भवन परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। नौवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को वीरपुर में एसएसबी 45 बटालियन के तत्वाधान में हवाई अड्डा मैदान एवं सर्वे सन्तु निरामयाः समिति की ओर से नगर पंचायत के कोशिकी भवन परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया। एसएसबी 45 बटालियन की ओर से हवाई अड्डा के मैदान में आयोजित योग शिविर में एसएसबी के अधिकारी, जवान, संदीक्षा परिवार, न्यू कैंब्रिज स्कूल के बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम लोगो ने हिस्सा लिया।
मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश कुमार शर्मा ने कहा कि हर धर आंगन योग के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते है कि प्रतिदिन योग कर हम स्वस्थ एवं दीर्धायु रह सकते है। योग शरीर के साथ साथ मन को भी स्वस्थ्य रखता है। इसलिए हम सभी प्रतिदिन योग करे। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नवम साल है। पूरी दुनिया मे योग को अपनाया जा रहा है।योग पूरी दुनिया को एक दूसरे से जोड़ने का एक बेहतर माध्यम साबित हो सकता है।
कोशिकी भवन में सर्वे सन्तु निरामया समिति की ओर से आयोजित योग शिविर में भी बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं आमलोगों ने हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्ज्वलित कर की गई। मौके पर योग शिक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्राणायाम एवं योग करवाये गए।इस मौके पर उन्होंने स्वस्थ्य शरीर और मन के लिए योग के महत्व पर बिस्तार से प्रकाश डाला और लोगो को स्वस्थ्य एवं दीर्धायु जीवन जीने के लिए योग अपनाने का आग्रह किया। मौके पर मुख्य पार्षद शुशील कुमार,, देव् नारायण साह, लक्ष्मी यादव, रामेश्वर भगत, कैप्टन दिलीप कुमार यादव, मनीष कुमार, बुद्धदेव शर्मा, अभय कुमार जैन , सतीश कुमार सिंह,गुड्डू, अजय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार दास, गोविंद कुमार, संजीत सिन्हा, नारायण आदि लोग उपस्थित थे।