वीरपुर नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में वीरपुर के विभिन्न जगहों पर जनसमपर्क अभियान चलाया गया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। भाजपा के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत वीरपुर नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में वीरपुर के विभिन्न जगहों पर जनसमपर्क अभियान चलाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रवण चौधरी ने कहा की 30 मई से 30 जून तक भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर पूरे देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा सरकार गरीबों एवं वंचितों के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं, बस लोगों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक होने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर घर घर जाकर लोगों को 9 साल की उपलब्धि को गिनाने का काम करेंगे, मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने 9 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, इसे भाजपा त्योहार के रूप में मना रही है। इस कार्यक्रम में बालेश्वर सिंह, आशीष देव, चंदन देव, सुरेंद्र मेहता, केशव कुमार, राजीव रंजन आदि लोग उपस्थित रहे।