AMIT LEKH

Post: लंबित आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करें लाभुक : जिलाधिकारी

लंबित आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करें लाभुक : जिलाधिकारी

आवास पूर्ण कराने वाले लाभुकों को जरूरत के अनुसार अन्य विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से कराया जायेगा आच्छादित

अंतिम मौका देने के बावजूद आवास निर्माण लंबित रखने वाले लाभुकों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। प्लस टू राजकीयकृत हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पतिलार, बगहा-01 में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अपूर्ण आवास के लाभुकों के बीच जिलाधिकारी पहुंचे।

किन कारणों से आवास निर्माण अधूरा है, इसकी जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गयी। जिलाधिकारी द्वारा अपूर्ण आवास के लाभुकों को आवास पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पतिलार पंचायत के 150 से अधिक लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत राशि प्राप्त करने के उपरांत आवास निर्माण का कार्य लंबित रखे हुए हैं, जो अत्यंत ही खेदजनक है। आवास निर्माण पूर्ण हो जाने के उपरांत आवास में लाभुक तथा उनके परिवार को ही रहना है। उन्होंने कहा कि अपूर्ण आवास रखने वाले लाभुक आवास निर्माण में अभिरूचि लें। लाभुकों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है, इसके बावजूद अधूरे आवास निर्माण की कार्य प्रगति में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने लाभुकों से कहा कि अगर किसी लाभुक को किसी भी व्यक्ति द्वारा परेशान किया जा रहा है, तो वे बताएं, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। आवास निर्माण में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पतिलार पंचायत में अधूरे आवास निर्माण को लेकर अन्य जरूरतमंदों को काफी परेशानी हो रही है। अधूरे अवास लाभुकों को बार-बार आवास निर्माण पूर्ण कराने को कहा जा रहा है। लाभुक इसे अत्यंत गंभीरता से लें और जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि आवास निर्माण हेतु राशि की कोई कमी नहीं है, आवास का निर्माण कराएं, नियमानुसार हर किस्त का समय पर भुगतान कराया जायेगा। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि अपूर्ण आवास के लाभुकों को प्रोत्साहित करें ताकि वे शीघ्र ही आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करा सके। थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि चौकीदार के माध्यम से भी मॉनिटरिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राशि लेकर आवास का निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों को अंतिम मौका दिया जा रहा है, वे इसका लाभ प्राप्त करें तथा अपूर्ण आवास का निर्माण पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आवास निर्माण का कार्य अधूरा रखने वाले लाभुकों के विरूद्ध कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी। इसके तहत लाल नोटिस, उजला नोटिस, सर्टिफिकेट केस, प्राथमिकी दर्ज, कुर्की जब्ती आदि की कार्रवाई निश्चित है। इससे बचने के लिए जल्द से जल्द आवास का निर्माण पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराने वाले लाभुकों को जरूरत के अनुसार अन्य विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित भी कराया जायेगा। उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा अपूर्ण आवास के लाभुकों को आवास निर्माण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर निदेशक, डीआरडीए, सुजीत कुमार बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगहा-01, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Recent Post