AMIT LEKH

Post: “24 फीट फैमिली न्यूट्रिशन क्लब” का योगाभ्यास का शानदार आयोजन

“24 फीट फैमिली न्यूट्रिशन क्लब” का योगाभ्यास का शानदार आयोजन

विश्व योग दिवस पर “24 फीट फैमिली न्यूट्रिशन क्लब” का योगाभ्यास का शानदार आयोजन

स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए कर सकते हैं क्लब से सम्पर्क : निधि बरनवाल

✍️ सह-संपादक

-अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर के कालीबाग चौक बंधन मैरेज हाॅल के सामने स्थित “24 फीट फैमिली न्यूट्रिशन क्लब के द्वारा विश्व योग दिवस पर स्थानीय महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के खेल मैदान में योगाभ्यास का आयोजन क्लब के सभी सदस्यों के साथ शानदार रूप से आयोजित किया गया।

वर्ष की पहली बारिश में भी यह योगाभ्यास को क्लब के ट्रेनर और सदस्यों ने चैलेंज के रूप में लिया और उत्साहित रूप से भींगते हुए ही सारे अभ्यास और एक्टिविटी को सफल बनाया। रूक रूक कर रिमझिम बारिश कार्यक्रम को सफल असफल बनाने की पूरजोर कोशिश करती रही पर लेट से ही सही सभी सदस्यों ने दृढ़ संकल्पित होकर पहली बारिश का पूरा आनंद लेते हुए पानी में ही एक्सरसाइज और अन्य एक्टिविटी को करने का निश्चय किया। ट्रेनर अभिराज, निधि बरनवाल और अमित बरनवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को योगाभ्यास, एक्सरसाइज, खेल प्रतियोगिता (कबड्डी व दौड़), म्यूजिकल डांस आदि कई प्रकार से शानदार अभ्यास कराते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन के साथ समापन कराया।

जिसमें क्लब के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल होकर भरपूर आनंद लिया। बताते चलें कि यह क्लब वर्तमान जीवन शैलियों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान महिला व पुरूषों को स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रहने के प्रति महत्वपूर्ण जागरूकता लाता है। साथ ही साथ मोटापा व अन्य कई बीमारियों जैसे शुगर, रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) इत्यादि लाइलाज बीमारियों में सही जीवन शैली और खान पान (डायट) के लिए उचित आयुर्वेदिक परामर्श के साथ शारीरिक व्यायाम का गाइडलाइन देता है। यह गाइडलाइन व प्रशिक्षण क्लब के द्वारा आॅनलाइन तरीकों से भी जरूरतमंदों को दी जाती है। क्लब की ट्रेनर निधि बरनवाल ने बताया कि यदि आप सभी जो अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं, वो एक बार निश्चित रूप से हमारे पास आएं। चाहे आपका वजन घटाना हो अथवा वजन बढ़ाना हो सभी तरह का हर्बल और कसरत के द्वारा आपकी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। ऐसे में यदि आप एक स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त जीवन यापन चाहते हैं तो हमारे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर निश्चित रूप से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें, ताकि हम आपकी समस्याओं को दूर करने में सहायता कर सकें। वहीं इस मौके पर रीतु देवी, आनन्द गुप्ता, शिप्रा, नवीन बरनवाल, संदीप केशान, सुमन चौधरी, नीतेश बरनवाल, अनिल कुमार, दिलीप, चांदनी, ओमप्रकाश, नवीन मुखिया एवं शारदा बरनवाल आदि सदस्य उपस्थित रहें।

क्लब से सम्पर्क करने के लिए आप मोबाइल नम्बर 8235278291 और 9934492241 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं को दूर और जीवन शैली में सुधार कर सकते हैं।

Recent Post