AMIT LEKH

Post: लाखों की लागत से बने पार्क का एसडीएम ने किया उद्घाटन

लाखों की लागत से बने पार्क का एसडीएम ने किया उद्घाटन

लगभग 7 लाख की लागत से बने पार्क का जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जगदीशपुर प्रखंड परिसर के मुख्य गेट के पास लगभग 7 लाख की लागत से बने पार्क का जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिचला जंगलमहल पंचायत के मुखिया संजू देवी ने किया। मुखिया संजू देवी ने बताया कि जगदीशपुर प्रखंड परिसर का एक हिस्सा मेरे पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आता है, जिसमें प्रखंड परिसर के मुख्य गेट के पास विगत कई वर्षों से वहां पर गंदगी और जलजमाव लगा रहता था, जिसे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। यहां आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहा था। पार्क के निर्माण होने से जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र के बिहिया और शाहपुर प्रखंड के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। जो लोग प्रखंड, अनुमंडल कार्यालय, व्यवहार न्यायालय काम के सिलसिले में आएंगे वो लोग पार्क के पास बैठकर कुछ देर के लिए आराम भी कर सकते हैं। पार्क के अंदर रंग बिरंगी फूल पौधे, लाइटिंग के साथ-साथ पार्क के बीचो बीच अशोक स्तंभ बनाया गया है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। यह पार्क 60 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा है। पार्क के अंदर तालाब का सौंदर्यकरण किया गया है जहां लोग बैठकर महान पर्व छठ व्रत भी कर सकेंगे। उद्घाटन के दौरान जगदीशपुर बीडीओ, पंचायती राज्य पदाधिकारी, जगदीशपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद,कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहें।

Recent Post