AMIT LEKH

Post: साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाया 4 लाख 39 हजार 180 रूपया

साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाया 4 लाख 39 हजार 180 रूपया

एक ओटीपी लेकर 20 ट्रांजेक्शन किया साइबर अपराधियों ने और देखते ही देखते लूट लिया खाताधारक को

पुलिस के जागरूकता अभियान के बावजूद नहीं रूक रहा साइबर अपराध

✍️ सह-संपादक

अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया शांति नगर निवासी राज कुमार पिता जवाहर लाल प्रसाद के खाता से साइवर अपराधियों द्वारा बोर्ड लगाने को बता एक ओटीपी लेकर 20 ट्रांजेक्शन कर लिया गया। उन 20 ट्रांजेक्शन से साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ित के खाता से 439180 रुपया उड़ा लिया। जिसको लेकर पीड़ित ने बेतिया नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी संख्या 49/23 दर्ज कराया है।

पीड़ित राज कुमार ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि संध्या 6:35 बजे 8002631555 पर 8969179066 से बोर्ड लगाने हेतु साइबर अपराधियों ने फोन कर ओटीपी माँगा, जिसे मेरे द्वारा उन्हें ओटीपी दे दिया गया। उसके बाद मेरे खाता से 20 ट्रांजेक्शन कर साइबर अपराधियों द्वारा 439180 रुपया खाता से उड़ा लिया गया। जिसकी निकासी का मैसेज जब आना शुरू हुआ तब मुझे साइबर अपराधियों के शिकार होने का पता चला। वहीं नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान में जुट गई है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post