AMIT LEKH

Post: आरएसएस और भाजपा वाले दंगाई पार्टी हैँ : विधायक

आरएसएस और भाजपा वाले दंगाई पार्टी हैँ : विधायक

क्योंकि, आरएसएस और भाजपा वाले दंगाई पार्टी है। देश के प्रधानमंत्री ने देश की सारी चीजों को अदानी अंबानी के हाथों बेच दिया : विधायक राम विष्णु 

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा /भोजपुर। 23 जून को महागठबंधन की होने वाली बैठक के विषय में बोले विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया – बहुत पहले लालू जी ने जो कहा था कि आरएसएस वाले देश को बेच देंगे। वही सत्य हो रहा है और सभी विपक्षी दलों ने भी मान लिया है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं एवं हम लोगों के सर्वे सर्वा लालू यादव के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। जिसमें विपक्षी दलों के देश के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं और हमें लगता है विपक्ष एकजुट होकर रहेगा और हम लोग का नारा आरएसएस भगाओ व भाजपा भगाओ फलीभूत होगा। क्योंकि आरएसएस और भाजपा वाले दंगाई पार्टी है। देश के प्रधानमंत्री ने देश की सारी चीजों को अदानी अंबानी के हाथों बेच दिया। वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें जवाब मिल जाएगा कि दूल्हा कौन होगा हमारे बड़े-बड़े नेता तय करेंगे।

Comments are closed.

Recent Post