AMIT LEKH

Post: गुमशुदा अकील का नहीं मिला सुराग, फगवाड़ा में करता था काम

गुमशुदा अकील का नहीं मिला सुराग, फगवाड़ा में करता था काम

अकील लगभग सात वर्ष से फगवाड़ा गेट जालंधर में मजदूरी करता था, घर आना जाना लगा रहता था सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था

घर आना जाना लगा रहता था सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन कुछ दिन पहले बिना किसी को कुछ बताए मजदूरी करते वक्त निकल गया

✍️ सरोज कुमार, संवाददाता

– अमिट लेख

किसनपुर, (सुपौल)। पिपरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी अकील उर्फ आलम बिन बताए कही गायब हो गया है।बताया जाता है की अकील लगभग सात वर्ष से फगवाड़ा गेट जालंधर में मजदूरी करता था, घर आना जाना लगा रहता था सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन कुछ दिन पहले बिना किसी को कुछ बताए मजदूरी करते वक्त निकल गया। जिसका जालंधर में काफी खोजबीन किया गया लेकिन अभी तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है।

Comments are closed.

Recent Post