AMIT LEKH

Post: मोतिहारी व शिवहर में बड़ी बैक लूट

मोतिहारी व शिवहर में बड़ी बैक लूट

शिवहर में 27 लाख तो मोतिहारी बैंक से 40 लाख लूटा 

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जिला व शिवहर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियो ने दिनदहाड़े बैंक से 40 लाख लूट कर फरार हो गए।

बता दें कि उत्तर बिहार में दिनदहाड़े लूट की बैक टू बैक दो बड़ी घटनाओं से हड़कंप मच गया। जहां दोपहर में राज्य के शिवहर में अपराधियों ने बैंक से 27 लाख रुपये लूट लिए। वही मोतिहारी में अपराधियों ने बैंकलूट की घटना को अंजाम दिया 40 लाख लूटकर भाग निकले। जानकारी के मुताबिक यह घटना मोतिहारी के आईसीआईसीआई में घटी। घटना को हथियारबंद लुटेरों ने अंजाम दिया लूट के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की बता दें कि घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल में जुट चुकी है।

आपको बता दें कि शिवहर में गुरुवार को बैंक खलते ही कुछ बदमाश पहले ग्राहक बनकर बैंक में घुसे फिर बैंक कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया। जिसके बाद 5 बदमाशों ने बैंक से करीब 20 लाख रुपये लूट लिए फिर फायरिंग कर फरार हो गया। वहीं, जब एक बैंककर्मी ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी। जिसके बाद तुरंत घायल बैंककर्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।

Comments are closed.

Recent Post