



राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर संघन अभियान चलाया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के आदेश पर संघन अभियान चलाया गया। जिसमे सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक बिनोद ठाकुर, बाल संरक्षण पदाधिकारी बीर अभिमन्यु, श्रम अधीक्षक जयंत कुमार, सामाजिक संस्था दिशा एक प्रयास की सचिव कुमारी सुनिता सिंह, नगर थाना, नवादा थाना, आरपीएफ के सहयोग से आरा शहर में बाल मजदूर और चिल्ड्रेन ऑन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत छापेमारी किया गया। इसके दौरान विभिन्न दुकानों एवम प्रतिष्ठानों से बच्चों को बाल श्रम से विमुक्त कराया गया तथा इसके साथ ही इस अभियान में सात भीख मंगाने वाले बच्चे, कूड़ा-कचरा चुनने वाले बच्चों को रेस्क्यू किया गया और सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति भोजपुर में प्रस्तुत किया गया। उनके परिजनों को बुला कर काउंसलिंग किया गया और बच्चों को इस तरह से न छोड़े इनकी जगह अभी स्कूल में पढ़ाई करने की है। स्टेशन परिसर या रोड पर बच्चे असुरक्षित है इससे वह दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। देख रेख और संरक्षण वाले बच्चों को बेहतर हित के लिए पुनः उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस अभियान में पांच बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति भोजपुर के आदेश पर होम में भेज दिया गया। चाइल्डलाइन टीम सदस्य अनिकेत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, रजत कुमार, बाल संरक्षण इकाई से सुनिल मिश्रा, मंजुला जी एवं अन्य लोग सम्मिलित थे।