AMIT LEKH

Post: दो अलग घटनाओं में युवक व युवती ने किया आत्महत्या

दो अलग घटनाओं में युवक व युवती ने किया आत्महत्या

युवक एवं युवती ने दो अलग-अलग जगहों फंदा लगाकर किया आत्महत्या, सनसनी

✍️ संवाद-संकलन सहयोगी : रजनीश कुमार

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पप्पू पंडित)। थाना-अनुमंडल मुख्यालय व थरबिटिया पंचायत के वार्ड सात के भगवानपुर मे दो आत्महत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मामलो में मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड सात के मिश्रा सदन में किराए पर रह रहे समीर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसके मृत शरीर को बरामद किया। मृतक समीर मुख्यालय के एपेक्स फाइनेंस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह करीब 35 वर्ष का था। घटना के समय वह अकेले था। वह चिरैया प्रखंड के कठमालिया गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी पकड़ीदयाल से चार दिन पहले अपने घर गई हुई थी।

वही दूसरी घटना थरबिटिया पंचायत के भगवानपुर के लालबाबु गोसाई की सत्रह वर्षीया कुसुम कुमारी ने पंखा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके माता पिता खेत मे काम करने गये थे। ऐसी चर्चा है कि लड़की ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। वही मृतका के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहीं हैं। साथ ही पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post