



मुफस्सिल पुलिस ने अपहरण के महज कुछ घंटों में ही अपहृत सहित दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है
सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। मुफस्सिल पुलिस ने अपहरण के महज कुछ घंटों में ही अपहृत सहित दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महताब आलम ने बताया कि गुरुवार को अपहरण की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डोल बाग, पानी टंकी आम बगीचा मैं छापामारी कर दो अपहरणकर्ताओं को अपहृत युवक नया बस स्टैंड निवासी जीत प्रकाश के साथ धर दबोचा गया। करीब 6 घंटे पूर्व अपहरणकर्ता प्रकाश का अपहरण कर 30000 रुपैया फिरौती के रूप में मांग रहे थे। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, दो मोबाइल एवं अपहरण कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में नगर के न्यू बस स्टैंड निवासी रोहित कुमार 24 वर्ष पिता टिमल प्रसाद एवं विजय पटेल 26 वर्ष पिता मनमोहन पटेल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गठित छापामार टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर, दरोगा मदन कुमार मांझी, अनुपम कुमार राय, देवेंद्र कुमार जमादार रामाशीष यादव आदि शामिल थे।