



नारियल फल के गिरने को लेकर हुए विवाद में दर्जन भर लोग जख्मी, पीएचसी में चल रहा इलाज
✍️ सरोज कुमार, संवाददाता
– अमिट लेख
किशनपुर, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के करहिया पंचायत स्थित अभुआर गांव में शुक्रवार को नारियल फल के गिरने के विवाद को लेकर दो पक्ष में हुए विवाद में दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। जहां सभी जख्मी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसका इलाज मौजूद चिकित्सक के द्वारा किया गया। मारपीट को लेकर एक पक्ष के अरुण कुमार झा ने बताया कि मेरे दरवाजे पर नारियल का पेड़ लगा हुआ है जो सड़क के तरफ झुका हुआ है। जहां पड़ोसी के द्वारा फल गिरने पर विवाद खड़ाकर मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें मेरे अलावे 07 लोग जख्मी हो गए। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज करवा रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष से सुलोचना देवी के अनुसार सड़क पर जा रहे मेरे पोते के बगल में नारियल फल गिरने से बाल बाल बच गया। जहां उन नारियल पेड़ मालिक अरुण झा से कहा गया कि नारियल फल के गिरने से लोगों के जान को खतरा है। जहां उन लोगों ने मेरे घर में घुसकर मेरे अलावे घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर इलाज करवाया जा रहा है। इस सम्बंध में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि दो पक्षों में हुए मारपीट में 13 लोग इलाज करवाने पहुंचे हैं। जिसका इलाज चल रहा है। जिसमें एक्सरे एवं सिटी स्कैन हेतु शशिकांत झा 56, सुमित झा 32, सुलोचना देवी 70, सन्तोष झा 36, प्रवीण कुमार 38, आदेश झा 19 को सदर अस्पतल रेफर किया गया है। जबकि जख्मी अरुण कुमार झा 30, ब्रह्मकान्त झा 62, कुमोद कुमार झा 35, रेशभ कुमार चौधरी 30, दिलीप कुमार 45, बाबुदाय देवी 60, शंकर झा 30 का इलाज यहां पर किया जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष मो महबूब आलम ने बताया कि अभी किसी के भी ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।