



राहुल गाँधी ने कहा देश के गरीब मज़दूरों के साथ मैं खड़ा हूं, हम सब साथ हैँ
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, 23 जून। आज लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की अगुवाई में देश के पंद्रह जन नायकों को एक मंच पर एक बैनर के नीचे समर्पित भाव से देश से तानाशाही और रूढ़ि मानसिकता को भगाने की होड़ में शामिल देखा गया।
पाटलिपुत्र की धरती गवाह है की आज की इस बैठक में पधारे सभी दिग्गज एकजुट हो देश के शासन से मोदी को दूर हटाने की एक मायने में कसमें खायी। देश की सर्वोच्च दल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कर दिया की सीटों पर अलग-अलग हो सारे दल एकजुटता से आगामी चुनाव लड़ेंगे।
जिसकी आगे रूप रेखा खींची जाएगी। राहुल गाँधी ने कहा की हम देश के गरीब मज़दूरों के साथ हर पल खड़े हैँ, आज से हम अपनी एकजुटता का परिचय देंगे। वहीँ राजद सुप्रीमों ने राहुल गाँधी को शीघ्र शादी कर लेने का मशावरा दिया कहा की हम सभी आपके बाराती बनकर चलेंगे। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने कहा अब हम पूरी तरह से फिट हैँ, मोदी जी को फिट करना है। ममता बनर्जी के अनुसार पटना से जो शुरू होता है जन आंदोलन बनता है, हम साथ खड़े हैँ। महबूबा मुफ़्ती ने चेताया गाँधी के देश को गोडसे का देश नहीं बनने देंगे। शरद पंवार के अनुसार हम सभी मतभेदों को मिटा कर एक साथ लड़ेंगे। हमारा मकसद ताकत का अहसास करना नहीं : उमर अब्दुल्लाह। देश से अहंकारी ताकतों को बाहर निकालना हीं हमारा मकसद। मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुसार अलग-अलग सीटों पर एक साथ लड़ेंगे चुनाव।
इस दरम्यान आप ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम अध्यादेश पर स्टैंड क्लियर करने की बात कही। बकौल अखिलेश यादव आज पटना, जनआंदोलन का गवाह बना, हम एक साथ करेंगे जन आंदोलन। हालांकि, चार घंटे तक चली इस महा बैठक के बाद संयुक्त दलों की प्रेस गोष्ठी में आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और एमके स्टेरलीन गोवा नहीं शिरकत किये वे दोनों पटना से रवाना हो लिए। सम्भावना जताई जा रही है की महागठबंधन के संयोजक के रूप में कुछ देर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम की घोषणा हो जाये। मिला जुलाकर महागठबंधन का जोर देश की राजनीति को निश्चित हीं अलग रास्ते पर धकेलेगा जिससे परिवर्तन होने की अपार सम्भावनाओं को बल मिला है।