AMIT LEKH

Post: बकरीद पर्व के लिए शांति समिति की बैठक

बकरीद पर्व के लिए शांति समिति की बैठक

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर वीरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता में एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा की उपस्थिति में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। आगामी 29 जून को आयोजित होने वाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर वीरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता में एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा की उपस्थिति में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि वीरपुर की एक परंपरा रही है की दोनो संप्रदाय के लोग पर्व शांतिपूर्ण और सद्भाव के साथ मनाते रहे है। हमे आगे भी इस परंपरा को कायम रखने की जरूरत है। पर्व मनाए पर यह ध्यान रहे कि हम सभी को अनुशासन में रहना है। दिए गए निर्देशों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि बकरीद में बड़ी संख्या में बकरी की कुर्बानी दी जाती है। इसलिए ध्यान रहे कि इसके अवशेष इधर उधर नहीं फेके।जिससे सामाजिक माहौल खराब हो। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 21 संवेदनशील जगह चिन्हित किए हैं। सभी जगह पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी।थाना के बाइकर्स ग्रुप को सक्रिय रखा जाएगा। एसडीपीओ श्री मिश्रा ने कहा कि प्रशासन का कर्तव्य है।अमलोगो को समझना। वीरपुर में आज तक किसी पर्व में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। आगे भी इस परम्परा को कायम रखने की जरूरत है। अफवाहों से बचना है।सोशल मीडिया के अफवाहों से बचना है। अगर कोई ऐसी जानकारी मिलती है तो आप प्रशासन से शेयर करे। दोनो पक्ष के लोगो की ओर से आश्वाशन दिया गया की हमसभी वर्षो से चली आ रही परंपरा को कायम रखेंगे। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर बासुदेव राय, थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल, फायर इंस्पेक्टर अरुण कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष सुशील वैश्य, व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीलाल गोठिया, मो शौकत, मो लतीफ, कमल सिंह, अशोक गुप्ता, अशोक राम, अभय जैन ,मो अंसार, प्रेम गुप्ता अनिल सिंह, रंजीत सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post