AMIT LEKH

Post: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का 70वाॅ बलिदान दिवस मनाया गया

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का 70वाॅ बलिदान दिवस मनाया गया

जनसंघ के संस्थापक, भाजपा के मार्गदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का 70वाॅ बलिदान दिवस मनाया गया

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा, (23 जून 2023)। भारतीय जनता पार्टी आरा नगर इकाई के द्वारा होटल शिवा, नवादा आरा में नगर अध्यक्ष जीतु चौरसिया के अध्यक्षता में महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक, भाजपा के मार्गदर्शक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का 70वाॅ बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आज़ उन्हीं के बलिदान का प्रतिफल है आज काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जम्मु कश्मीर के लिए अलग संविधान,अलग निशान को बनाया था और धारा 370,35ए को लागू कर विशेष राज्य का दर्जा दिया था। जिसका विरोध करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे कर काश्मीर के लिए प्रस्थान किया और कहा कि एक देश में दो विधान, दो संविधान नहीं चलेगा। जिन्हें नेहरू की सरकार गिरफ्तार कर काश्मीर के जेल में बंद कर दिया जहां उनकी संदेहास्पद स्थिति में हत्या हो गई। आज़ उनके संकल्प को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काश्मीर से धारा 370, 35ए को समाप्त कर साकार करने का काम किया है। ऐसे महापुरुष के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में शत-शत नमन अर्पित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री मुन्ना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन आरा विधानसभा मीडिया प्रभारी सुशील कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रहलाद राय, डॉ संजय सिंह, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष अजय सिंह, रितेश वर्मा, प्रियांशु दीवान, सुगम सहाय, दिनेश सिंह, कुमार गौतम, मंदीप तिवारी, बलजीत सिंह, नीरज चौधरी, पोखराज पासवान, अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post