AMIT LEKH

Post: सिंचाई के सवाल पर आंदोलन की चेतावनी

सिंचाई के सवाल पर आंदोलन की चेतावनी

सिंचाई के सवाल पर गड़हनी में अधिकारियों के साथ विधायक ने किया बैठक ।

सिंचाई के सवाल पर इसी माह किसानों के साथ होगा आंदोलन : मनोज मंजिल 

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

गड़हनी, (आरा/भोजपुर)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थिति मनरेगा भवन सभागार में सिंचाई के सवाल व नहर/आहर/पइनों की उड़ाही एवं अंतिम छोर तक पानी छोड़ने के सवाल पर अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंजिल ने जल संसाधन विभाग,लघु जल संसाधन विभाग एवं मनरेगा के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार दिनकर,लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार मंडल, गड़हनी और चरपोखरी प्रखंड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अरुण कुमार,अगिआंव के कार्यक्रम पदाधिकारी महबूब आलम उपस्थित थे।कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सिंचाई की समस्याओं को दूर करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा ।वही विधायक ने कहा कि पानी के अभाव में किसानों ने किसी तरह धान के बिचड़े डाले हैं, लेकिन अभी तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया,कई नहरों की उड़ाही न होने के कारण पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता हैं, जिससे किसानों को सिंचाई में कठिनाइयां होती है,गांव और गरीब के टोलों तक पानी पहुंच ही नही पाता हैं। अगिआंव विधानसभा के सभी मुख्य नहरों गडहनी रजवाहा, कुरमुरी रजवाहा सहित उनके कनेक्टिंग सभी नहरों/आहारों की उड़ाही एवं अंतिम छोर तक पानी की उपलब्ध्त्ता सुनिश्चित करवाई जाए। नही तो नहरों में ससमय पानी छोड़ने, उड़ाहीकरण के सवाल पर यदि जनता आंदोलन को करने जायेगी तो एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के साथ आंदोलन को बाध्य हूं। नहरों सहित क्षेत्र की सभी आहर/पइनों में अविलंब अंतिम छोर तक पानी छोड़ा जाए। नहरों एवं आहरों की उड़ाही के लिए पत्र सौंपा गया।उपस्थित लोगों में भाकपा माले अगिआंव विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान, चरपोखरी अंचल सचिव महेश सिंह, गड़हनी प्रतिनिधि राम छपित राम, अगिआंव प्रतिनिधि जय कुमार यादव, चरपोखरी प्रतिनिधि मक़बूल आलम, माले नेता राम बाबू यादव, इंद्रदेव जी,बासुदेव जी,भीम पासवान मौजूद रहे ।

Comments are closed.

Recent Post