AMIT LEKH

Post: पत्नी को प्रताड़ित कर रहे युवक ने रिटायर्ड दारोगा की हत्या की

पत्नी को प्रताड़ित कर रहे युवक ने रिटायर्ड दारोगा की हत्या की

युवक पत्नी से कर रहा था मारपीट, मना करने गये रिटायर्ड दारोगा को ईट से उतारा मौत के घाट

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। शहर के आजाद नगर मोहल्ला में शनिवार की सुबह नशे में धुत एक युवक ने ईंट से हमला कर सीआइएसएफ के रिटायर्ड दारोगा की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आरोपित की खोज में छापेमारी की जा रही है। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश को लेकर उत्पन्न विवाद बताया गया है।
बताया गया है कि शहर के आजाद नगर एकौना निवासी रिटायर्ड दारोगा जगत प्रसाद सिंह शनिवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी बीच पड़ोसी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के पुत्र सोनू कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते दिखा। घर में चल रही मार-पिटाई व हंगामे की आवाज सुनकर जगत ने सोनू को रोकने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने सोनू को समझाने के दौरान पूछ दिया कि क्यों पत्नी के साथ मार-पिटाई कर रहे हो। इतना सुनने के बाद सोनू का क्रोध बेकाबू हो गया। उसने जगत पर हमला कर दिया। जैसे ही उसने जगत को धक्का दिया वो लड़खड़ा गए। इसी बीच सोनू ने ईंट से हमला कर दिया। रिटायर्ड दारोगा वहीं पर गिर गए। आनन-फानन में स्वजन व मोहल्ले के लोगों ने जख्मी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के साथ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सोनू कुमार फरार है। पुलिस उसकी खोज कर रही है। बता दें कि रिटायर्ड दारोगा जगत प्रसाद सिंह तिरलोकवा के मूल निवासी थे। लंबे समय से आजाद नगर में अपना घर बनाकर रह रहे थे। घटना को लेकर उनके पुत्र चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि पिता पर हमले की सूचना मिली तो छुड़ाने गए, लेकिन तब तक वो नीचे गिरे पड़े थे। घटना के बाद मृतक की पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments are closed.

Recent Post