



अपराध की योजना बनाते एक युवक देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार
अन्य शातिर युवक मौके से फरार, गिरफ़्तारी के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी में जुटी
अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। गुप्त सूचना के आधार पर चनपटिया पुलिस ने अपराध की योजना बनाते समय एक युवक को एक देशी लोडेड कट्टा के साथ धर दबोचा है। जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चनपटिया थाना क्षेत्र के लोहियरिया चौक के एक पान दुकान के समीप तीन अपराधी किसी अपराध को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए हैं और उनके पास हथियार भी है। उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। उक्त टीम ने संबंधित स्थान पर घेराबंदी करते हुए एक युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ दबोच लिया पर दो अन्य युवक पुलिस की कार्यवाही से बचकर भागने में कामयाब रहें। युवक की पहचान चनपटिया कुमार बाग ओपी के चौबे टोला निवासी प्रभू पटेल के पुत्र राहुल कुमार (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। जिसको लेकर चनपटिया थाना में प्राथमिकी 387/23 दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार दो युवकों को पकड़ने के लिए टीम छापेमारी कर रही है। युवक के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुआ है। छापेमारी टीम में चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अवर निरीक्षक मंटू कुमार, विजय पांडेय, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक श्यामली कमला एवं थाना के रिजर्व गार्ड आदि शामिल रहें।