



कृष्णानगर-बंजरिया मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बंजरिया ग्राम के ललन राय से हथियार का भय दिखाकर व मारपीट कर फार्मट्रैक ट्रैक्टर, 20 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णानगर-बंजरिया मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बंजरिया ग्राम के ललन राय से हथियार का भय दिखाकर व मारपीट कर फार्मट्रैक ट्रैक्टर, 20 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया। घटना की रात 10 बजे के आसपास की है।बदमाशों ने इन्हें स्कॉर्पियो पर मारपीट करते हुए ले गए और बेहोश होने पर मोतिहारी के पटखौलिया गांव के पास सड़क के किनारे मुह बांधकर उतार दिया। इन्होंने मधुबन पुलिस को बताया है कि वे ट्रैक्टर से लकड़ी उतारने के बाद रात को मधुबन से अपने घर ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। लाही गांव के पोखरा के पास पूर्व से घात लगाए स्कॉर्पियो सवार 5 बदमाशों ने इन्हें घेर लिया व मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाकर ट्रैक्टर की चाभी छीन ली। कुछ बदमाश घटना के समय ट्रैक्टर लेकर मधुबन की ओर निकल गए। होश आने पर की सुबह परिवारवालों को दी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है। आगे की कार्रवाई जारी है