



एजेंसी की मैनुअल और मशीनो से सफाई-उड़ाही कार्य को तेज करने का महापौर ने दिया निर्देश
नाले से निकाले गए सिल्ट और कचरों का सही तरीके से निपटारा करने का सफाई निरीक्षक को आदेश
सह- संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शनिवार को राजदेवड़ी मुख्य नाला सहित विभिन्न वार्डों में जारी साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वार्ड जमादारों और नगर निगम से सफाई निरीक्षकों को मुस्तैदी और सख्ती के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि मानसून की बरसात शुरू होने की धमक मिलने लगी है। कभी भी झमाझम बरसात शुरू हो सकती है। इसलिए नगर निगम क्षेत्र के जाम मुख्य नालों की उड़ाही और सफाई में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एजेंसी के द्वारा जारी मैनुअल सफाई वर्तमान स्थिति में पर्याप्त नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि जाम मुख्य नालों की सफाई और उड़ाही में जहां जहां कही भी संभव हो पोकलेन मशीन का भरपूर उपयोग किया जाय।
उन्होंने सफाई निरीक्षक मोहमद तबरेज से कहा कि पोकलेन और अन्य जरूरी संसाधनों को दुरुस्त हालत में रखा जाय। ताकि बरसात के बीच भी जरूरत के हिसाब से जेसीबी और पोकलेन मशीनों का पूरा उपयोग किया जा सके।