



शराब कारोबारियों में मची खलबली, डीआईजी ने लगातार ऐसे अभियानों को अमल में लाने को दिये संकेत
तेज तर्रार और ऊर्जावान आईपीएस बगहा पुलिस कप्तान किरण कुमार गोरख जाधव से शराब उन्मूलन की जगी आस
✍️ ठाकुर रमेश शर्मा
– अमिट लेख
( 24 जून 2023)
रामनगर, (प. चम्पारण)। बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत थारू जनजाति बाहुल्य गांव, सफई पंचायत के मधुबनी में 24 जून 2023 दिन शनिवार को उरावँ बस्ती गांव के लोग। आंख खोलकर ठीक से अभी अपना बोरिया बिस्तर सुधार ही रहे थे की बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे पुलिस बल ने शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
एसडीपीओ रामनगर नंदी प्रसाद, थानाध्यक्ष अनंत राम, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार के साथ कई थानों की पुलिस ने सुबह 10 बजे तक शराब कारोबारियों के विरुद्ध अपना अभियान जारी रखा। अचानक, इतनी बड़ी पुलिस दल को देखकर शराबी अपनी-अपनी मोटर साइकिल छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। लगभग बत्तीस अदद मोटर साइकिल इस संयुक्त शराब उन्मूलन अभियान में मौके से बरामद किया गया है। हालाकि, कुछ ग्रामीणों ने बरामद हुयी किन्हीं बाइक के बाबत जानकारी दी की इनमे से कुछ बीमार लोग इस गांव के झोला छाप डॉक्टर के पास बाइक से आए थे। पुलिस ने उनकी गाड़ियों को भी इकट्ठा कर के थाने ले गई तथा इन सभी के विरुद्ध संयुक्त रूप से कानूनी कार्यवाही भी की गई। अब देखना है की बगहा पुलिस कप्तान का अगला निशाना चिउटाहा थाना क्षेत्र का मदरहनी गांव है की मनचंगवा या तो फिर गुदगुदी उरावँ बस्ती के पेशेवर धांगड टोली का कारखाना। यहाँ तो लगभग हरिहरपुर की तरफ रोज ही 50 मोटर साइकिल का काफिला घूमता रहता है। संदिग्ध अवस्था में गोवर्धना थाना है, जन सूत्रों की मानें तो लगता है की अपने इस थानाक्षेत्र में जैसे – बखरी बाजार, पंचरुखिया गांव तथा बगही सखवानी में तो आज तक शराब जैसे कभी बंद हीं नहीं हुयी। ठीक इसी प्रकार बगहा थाना के जीतपुर बंजरिया गांव में भी शराब बंदी के बाद से शराब निर्माण और धड़ल्ले से देसी शराब कि सप्लाई कभी बंद नहीं हुई। हास्यास्पद यह कि बगहा थाना अथवा पठखौली पुलिस इस गांव का कभी रुख भी नहीं करती। यह अपवाद माना जायेगा कि इस गांव और इसके सप्लाई से जुड़े अन्य आस- पास के गांव पर सेमरा थाना कि चाक-चौबंद नज़र रहती है। फिर भी दूसरे थानाक्षेत्र का दायरा होने के नाते सेमरा पुलिस अपनी हद में रहकर अमूमन चौकसी बरतते देखी जाती है। जानकर बताते हैँ कि देर रात्रि से इस गांव से दारू कि सप्लाई तयशुदा पेशेवर पैदल, सायकिल अथवा बाइक से ढोना चालू कर देते हैँ। बगहा थाना का इस गांव कि ओर से आँख मूंद लेना भी ऐसे अवैध कारोबार को पँख लगाने में सहायक है। बहरहाल, रामनगर थानाक्षेत्र में शराब उन्मूलन हेतु कि गयी छापेमारी अभियान के बाबत आरक्षी उप महानिरीक्षक बेतिया चंपारण रेंज जयंतकांत ने बताया की हमारे रेंज में ऐसा अभियान अब हमेशा औचक चलता ही रहेगा। लोग बाग कहने भी लगे हैँ कि, “चंपारण में आए जयंत, शराब कारोबारियों का होगा अंत”।
रिपोर्ट : रमेश शर्मा