महाविद्यालय में पठन-पाठन को सुदृढ़ करने हेतु छात्र- छात्राओं के अभिभावक के साथ बैठक का आयोजन किया गया
✍️ जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (जितेन्द्र कुमार)। अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज, सुपौल के आई.क्यू.ए. सेल के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आई.क्यू.ए. सेल समन्वयक प्रोफेसर अशोक कुमार द्वारा महाविद्यालय में पठन-पाठन को सुदृढ़ करने हेतु छात्र- छात्राओं के अभिभावक के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अभिभावक के साथ समन्वय स्थापित कर महाविद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था को सुदृढ़ कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाना था। महाविद्यालय के सचिव कपलेश्वर यादव, प्राचार्य महोदय, आई.क्यू.ए. सेल समन्वयक प्रोफेसर अशोक कुमार द्वारा अभिभावकों को महाविद्यालय के विधि- व्यवस्था एवं विभिन्न संरचना से अवगत कराया गया।
महाविद्यालय में छात्रों के लिए ई लाइब्रेरी, ई लिटरेचर रूम, स्मार्ट क्लास, यूजीसी द्वारा प्रदत एक वर्षीय डिप्लोमा क्लास, स्वच्छ हरा भरा महाविद्यालय परिसर, छात्र- छात्राओं के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालय, पेय जल का व्यवस्था, विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत एनएसएस के तीन इकाइयां, छात्राओं के लिए महिला हॉस्टल, 200 सीटर एसी युक्त सभागार, विषय वार अनुभवी प्राध्यापक आदि से अवगत कराया गया। अभिभावकों को छात्र-छात्राओं को नियमित महाविद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया। अभिभावकों से सुझाव मांगा गया। बैठक को सचिव कपलेश्वर यादव, प्राचार्य महोदय, प्रोफेसर अशोक कुमार, डॉ. रामानंद सिंह, प्रोफ़ेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर विनोद कुमार विमल, तरुण सिंह राठौर ने संबोधित कर अपना मंतव्य व्यक्त किए। अभिभावक दिलीप कुमार, सज्जन कुमार संत, भुवनेश्वरी शाह, अरविंद यादव, संतोष कुमार, श्रीमती बबीता शर्मा, राम कुमार यादव, सुशील कुमार सुमन तथा अन्य ने बैठक को संबोधित कर अपना अपना सुझाव दिये। महाविद्यालय के सचिव कपलेश्वर यादव, प्राचार्य महोदय, आइ.क्यू.ए. सेल समन्वयक प्रोफ़ेसर अशोक कुमार द्वाराअभिभावकों की भावना और मांगों को पूरी करने का पूर्ण भरोसा दिया गया। अभिभावक गण महाविद्यालय की सारी व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए और आगे बराबर इस प्रकार की बैठक के आयोजन का मांग किए। बैठक में चंदेश्वरी पासवान, जगदीश यादव, श्रीमती बबीता शर्मा, अशोक शर्मा, गजेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, उमंग कुमार भारती, अमरेश राम, जनार्दन सरदार, नूनू मालाकार, योगेंद्र मालाकार, बलराम कुमार, भुवनेश्वरी साह, मनीष कुमार, कुलानंद यादव, पंकज कुमार, अंगद कुमार, अजय कुमार, आलोक कुमार, रामकुमार, अमित कुमार, अभिजीत कुमार, हरपाल कौर तथा अन्य एवं महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर विद्यानंद यादव, प्रोफेसर शंभू यादव, प्रो राजकुमार यादव, सोनू स्नेहिल, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, गगन कुमार, दिग्दर्शन, दिलीप कुमार दिवाकर, प्रभात कुमार, भुवनेश्वर मेहता, मनोज कुमार, रंजीत सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।