AMIT LEKH

Post: संयुक्त नाका दल ने शराब के साथ तस्कर को भी पकड़ लिया

संयुक्त नाका दल ने शराब के साथ तस्कर को भी पकड़ लिया

एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी और बिहार पुलिस भपटियाही के संयुक्त नाका दल ने नाका के दौरान एक शराब तस्कर को 330 बोतल नेपाली शराब के साथ किया गिरफ्तार

✍️ मिथिलेश झा, विशेष संवाददाता,

– अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी और बिहार पुलिस भपटियाही के संयुक्त नाका दल ने नाका के दौरान एक शराब तस्कर को 330 बोतल नेपाली शराब के साथ किया गिरफ्तार।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बांध संख्या 2160 के क्षेत्र से नेपाल से भारत प्रभाग की तरफ शराब की बड़ी खेप आने वाली है । सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए सूचना को बिहार पुलिस भपटियाही के साथ साझा किया गया । इसके उपरांत एसएसबी सीमा चौकी नरपतपट्टी और बिहार पुलिस भपटियाही के संयुक्त नाका दल का गठन किया गया | स.उ नि.चन्दन सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार अन्य तीन तथा बिहार पुलिस के 04 कार्मिकों का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए एवं निर्धारित क्षेत्र में तैनात होकर सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति साइकल पर बोरी में सामान लेकर नेपाल से भारतीय प्रभाग की तरफ आ रहा है। उक्त व्यक्ति के भारतीय प्रभाग में आने पर पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल द्वारा उसको रोककर पूछताछ किया गया एवं बोरी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बोरी में नेपाली देशी शराब (दिलवाले)-330 बोतल (99 लीटर) पाई गई। संयुक्त नाका दल द्वारा शराब को जब्त किया गया। तस्कर की पहचान विशनपुर सदनपुर निवासी बसंत कुमार साह रूप में की गई। हिरासत में लिए गए व्यक्ति, साइकल एवं जब्त नेपाली शराब को बिहार पुलिस, भपटियाही को सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post