AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने जीविका भवन का शिलान्यास किया

जिलाधिकारी ने जीविका भवन का शिलान्यास किया

-जितेन्द्र कुमार
सुपौल, बिहार। मरौना प्रखंड अंतर्गत ललमिनिया पंचायत में कौशल कुमार, जिलाधिकारी सुपौल द्वारा जीविका भवन का शिलान्यास किया गया। मौके पर उपस्थित जीविका दीदीयों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने जीविका के कामों की सराहना की। उन्होंने दीदियों को और भी आगे बढ़ने, आर्थिक-सामाजिक उन्नति करने के लिए प्रेरित किया। दीदियों को जीविका समूह से पैसे ले कर आपने स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए भी उत्साहित किया। “जीविका” सरकार की एक महत्त्वकांक्षी और बड़ी योजना है इससे समाज में काफी बदलाव आया है और इस कार्य को आगे बढ़ाते रहना है। साथ ही, निर्देशित किया कि जीविका भवन निर्माण के पूरी प्रक्रिया में दीदियों को भवन निर्माण सामग्री का मूल्यांकन करते रहना हैं ताकि मजबूत भवन का निर्माण हो सके। उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका विजय कुमार साहनी को निर्देश दिया की जीविका समूह से सभी छूटे हुए परिवारों को जोड़ा जाए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, संजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अभिमन्यु कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, मो० मजहर क़ासिम, शिव शंकर कुमार, सतीश कुमार मुखिया अनिल आनंद आदि उपस्थित थे।

Recent Post