AMIT LEKH

Post: रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

आयोजित शिविर में सीएचसी प्रबंधन द्वारा स्वेक्षिकरूप से लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई।आयोजित शिविर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०संजय कुमार,बीएचएम नवनीत शेखर,निरजंन कुमार जीएनएम विभा कुमारी अजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

वही शिविर में अलग-अलग गांव से पहुँचे लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें जिले से आयी स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी लोगों की समुचित जांच के बाद रक्तदान करवाया गया। सीएचसी चरपोखरी में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में मीडियाकर्मी द्वारा रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है।

बतादे की रक्तदान शिविर में प्रचार-प्रसार के अभाव में बहुत ही कम लोग रक्तदान के लिए पहुँचे थे। जिसके बाद एक निजी संस्थान के मीडियाकर्मी वेद प्रकाश सिंह द्वारा रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post