AMIT LEKH

Post: बहरसी काली मंदिर में मांगलिक उत्सव हेतु बनाया गया धर्मशाला

बहरसी काली मंदिर में मांगलिक उत्सव हेतु बनाया गया धर्मशाला

जगदीशपुर बहरसी काली मंदिर में शादी विवाह एवं अन्य शुभ अवसरों के लिए बनाया गया धर्मशाला

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा)। मान्यता के अनुसार नगर के प्रसिद्ध बहरसी काली मंदिर में भगवान राम, ताड़का को मारने हेतु विश्वामित्र के साथ ताड बम्वार गांव में जा रहे थे।

तो, प्राचीन के लोहितपुर अर्थात जगदीशपुर स्थित काली मंदिर में आए थे। उस समय से लेकर आज तक जो भी मनोकामना मां के समक्ष मानी जाती है वह पूरी हो जाती है। समिति के सदस्यों ने काली मंदिर को भव्य आकार देकर जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा भव्य यज्ञ करा कर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया एवं उसके बाद लगातार मंदिर में काम जारी रहा। उसी क्रम में लोगों के विवाह आदि अन्य समारोह के लिए भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया।

धर्मशाला के निर्माण के उपरांत पूजन हुआ, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, उपाध्यक्ष धनपुरा देवी सहित अन्य धर्म प्रेमी बंधु तथा मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित हुए।

Recent Post