AMIT LEKH

Post: बकरीद के दृष्टिगत बहुआर पुलिस ने मिश्रौलिया में किया पैदल मार्च

बकरीद के दृष्टिगत बहुआर पुलिस ने मिश्रौलिया में किया पैदल मार्च

थाना निचलौल अंतर्गत पुलिस चौकी बहूआर प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने ईद उल अजहा(बकरीद) त्यौहार के दृष्टिगत मंगलवार को मिश्रौलिया में पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया

✍️ तैयब अली चिश्ती, निचलौल ब्यूरो

– अमिट लेख

निचलौल, (महाराजगंज)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत पुलिस चौकी बहूआर प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने ईद उल अजहा(बकरीद) त्यौहार के दृष्टिगत मंगलवार को मिश्रौलिया में पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया।

इसक्रम में लोगों से वार्ता कर कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। त्यौहार में आपसी भाईचारा कायम रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। अफवाहों पर ध्यान न दें कोई भी आपसी समस्या सामने आती है तो उसका निस्तारण मिल जुलकर करें। त्यौहार के दौरान यदि कोई समस्या आती है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा की सभी त्यौहार भाईचारे का संदेश देते हैं। भारत कौमी एकता के लिए जाना जाता है। यहां सबसे पहले देश को प्राथमिकता दी जाती है। हम सभी भारतीय हैं। देश में अमन-चैन कायम रहे। इसके लिए हमें हमेशा सार्थक प्रयास करना चाहिए । शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाएं अगर कोई व्यक्ति त्योहार पर अमन चयन में बाधा उत्पन्न करता है तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ऐसे लोग बक्से नहीं जाएंगे पुलिस आपके सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

क्षेत्र के सभी लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि हम सभी एक दूसरे को मदद करते हुए त्यौहार को मनाएं। इस मौके पर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, श्याम दत्त सिंह, अभिलेश कुमार, अजीत शाही, सुशील सिंह, प्रमोद शाह, रवि कांत उपाध्याय, सहित आदि जवान मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post