एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना और बिहार पुलिस बीरपुर के संयुक्त गश्त दल ने गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को 53 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना और बिहार पुलिस बीरपुर के संयुक्त गश्त दल ने गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को 53 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 202 के क्षेत्र से नेपाल से भारत प्रभाग की तरफ शराब की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए सूचना को बिहार पुलिस बीरपुर के साथ साझा किया गया। इसके उपरांत एसएसबी सीमा चौकी सतना और बिहार पुलिस बीरपुर का संयुक्त गश्त दल का गठन किया गया। मुख्य आरक्षी आगम लाल महतो के नेतृत्व में आरक्षी प्रीतम सिंह अन्य दो तथा बिहार पुलिस के पांच कार्मिकों का गश्त दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए एवं निर्धारित क्षेत्र में तैनात होकर सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय उपरांत गश्त दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति बोरी में सामान लेकर नेपाल से भारतीय प्रभाग की तरफ आ रहा है। उक्त व्यक्ति के भारतीय प्रभाग में आने पर पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर गश्त दल द्वारा उसको रोककर पूछताछ किया गया एवं बोरी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बोरी में नेपाली देशी शराब (उमंगा )-46 बोतल तथा नेपाली शराब (ब्रीक्स)-07 बोतल कुल 53 बोतल पाई गई। संयुक्त गश्त दल द्वारा शराब को जब्त किया गया । तस्कर की पहचान वीरपुर वार्ड नंबर 4 निवासी संजय मण्डल के रूप में की गई। हिरासत में लिए गए व्यक्ति, एवं जब्त नेपाली शराब को बिहार पुलिस, बीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया।