AMIT LEKH

Post: तीन मेधावियों और उनके परिजनों को किया सम्मानित

तीन मेधावियों और उनके परिजनों को किया सम्मानित

एसएवी स्कूल के तीन छात्रों ने आईआईटी, एनईईटी और आईएमयू-सीईटी में मारा बाज़ी, स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

✍️ सरफुल्लाह हुसैन की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

रक्सौल, (पूर्वी चम्पारण)। ज्यादा अंकों के साथ आईआईटी, एनईईटी और आईएमयू-सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तीन छात्रों को तथा इनके माता-पिता को एसएवी स्कूल के द्वारा सम्मानित किया गया। अपनी सफलता का परचम लहराने वाले तीनों छात्र एसएवी स्कूल के ही छात्र रहे हैं। इस अवसर पर सफल छात्रों ने एसएवी के छात्रों को संबोधित किया। शिवम ने कहा कि बच्चों को नीट क्लियर करने के लिए ज्यादा एक्यूरेट होना पड़ेगा। वही सन्नी कुमार के अनुसार आईआईटी जैसी परीक्षा को पास करने के लिए सभी को लॉजिकल तरीके से पढ़ाई करने की आवश्यकता है, तथा प्रदीप के अनुसार कंसिस्टेंसी किसी भी परीक्षा को पास करने की कुंजी है। इस अवसर पर उपस्थित तीनों बच्चों के परिजनों ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का बच्चों की सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। बच्चों के सम्मान समारोह में विद्यालय के प्राचार्य साइमन रेक्स, प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, शिक्षक विक्टर डेका, नीतीश कुमार, अभिमन्यु कुमार, मनदीप कुमार, रामभरोस कुमार इत्यादि उपस्थित थे तथा सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार के द्वारा मानवता तथा देश हित में काम करने की सलाह दी गई।

Recent Post