



इस संदिग्ध व्यक्ति की जब तलाशी की गई तो उसके पास रखें एक थैले से 1 किलो 10 ग्राम चरस व मोबाइल बरामद किया गया
पुलिस कप्तान ने बताया कि छानबीन के दौरान इस अपराधी की पहचान जिले के टॉप टेन श्रेणी का अपराधी क्यामुद्दीन उर्फ लड्डू मियां ग्राम माधोपुर शेखटोली थाना तुरकौलिया के रूप में हुई, जिसका बड़ा अपराधिक इतिहास है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो,
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जिला पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन हत्याकांड के फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त अपराधी छपवा के रास्ते आ रहा है। जिसके बाद एएसपी श्री राज के नेतृत्व में सुगौली व तुरकौलिया थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन जांच शुरू किया। इसी क्रम में इस संदिग्ध व्यक्ति की जब तलाशी की गई तो उसके पास रखें एक थैले से 1 किलो 10 ग्राम चरस व मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि छानबीन के दौरान इस अपराधी की पहचान जिले के टॉप टेन श्रेणी का अपराधी क्यामुद्दीन उर्फ लड्डू मियां ग्राम माधोपुर शेखटोली थाना तुरकौलिया के रूप में हुई। जिसका बड़ा अपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध तीन हत्या जिसमें मोतिहारी के चर्चित प्रोफेसर हत्याकांड,घोड़ासहन के मिर्च व्यवसाई से लूट एवं हत्या कांड के अतिरिक्त कोटवा थाना क्षेत्र में एक हत्या में शामिल होने की पुष्टि हुई है। उन्होने बताया अपराधी लड्डू कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर छुप जाता था। इसके विरुद्ध तुरकौलिया में रंगदारी के भी दो मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी ने सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है छापेमारी टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अनिल कुमार थानाअध्यक्ष तुरकौलिया, मिथलेश कुमार, अभिनव दुबे, सिपाही चिरंजीवी व नित्यानंद दूबे शामिल थे।