वैश्य महासभा छपरा के तत्वाधान में आर बी एस पब्लिक स्कूल, मौना फाटक, बरका दुअरा, छपरा में दानवीर भामाशाह जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में मनाया गया
✍️ रूचि सिंह ‘सेंगर’, प्रमंडलीय ब्यूरो
– अमिट लेख
छपरा/सारण। जिला वैश्य महासभा छपरा के तत्वाधान में आर बी एस पब्लिक स्कूल, मौना फाटक, बरका दुअरा, छपरा में दानवीर भामाशाह जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र साह मुखिया और संचालन प्राचार्य सियाशरण प्रसाद ने किया। वक्ताओं ने भामाशाह द्वारा स्वदेश प्रेम और मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप से मित्रता और विश्वासपात्र सलाहकार रहने के चलते अपना सर्वस्व– तन -मन-धन दान करने की कथा को अपने-अपने ढंग से अपनी-अपनी शैली में दर्शकों व श्रोताओं के सम्मुख रखा। सब ने माना कि अकबर से युद्ध के लिए मातृ-भूमि के प्रति अगाध प्रेम और दानवीरता के लिए भामाशाह का नाम इतिहास में सदा ही अमर रहेगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि दानवीर भामाशाह जी बेमिसाल व्यक्तित्व के धनी एवं त्यागी पुरुष थे। आत्मसम्मान और त्याग की यही भावना उनके स्वदेश, धर्म और संस्कृति की रक्षा करने वाले देश-भक्त के रूप में शिखर पर स्थापित कर देती है। गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने भामाशाह जी को भारत माता का एक अनमोल हीरा बताया। राज नारायण साह ने कहा कि भामाशाह जी का जीवन सभी लोगों के लिए जब तक भारतवर्ष रहेगा, चांद और सूरज रहेंगे सदा अनुकरणीय रहेगा। उनके जैसा समाज के हर धनी व्यक्ति को बनना चाहिए जिससे कि हमारा देश और अधिक सशक्त बन सके। राजेश फैसन ने कहा कि :
“वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला,
उस दानवीर की यश गाथा को, मिटा सका क्या काल भला।”
उपस्थित लोगों में गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता,विद्यासागर विद्यार्थी, राजेश फैशन, राजू ब्याहुत, राजेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता स्वर्णकार, जयचंद प्रसाद, प्राचार्य सिया शरण प्रसाद, शिवकुमार ब्याहुत, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजेश नाथ प्रसाद, राम नारायण साह, अशोक कुमार गुप्ता, विकास कुमार, भरत शाह, वीरजी साह, मनोज कुमार गुप्ता, रवि भूषण प्रसाद, चंदन कुमार अनिलेश कुमार,संतोष कुमार ब्याहुत, शंभू नाथ प्रसाद, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार वैष्णवी, डॉ राजेश डाबर, जगदीश प्रसाद, राजाराम प्रसाद,आदित्य अग्रवाल, छठी लाल प्रसाद, ब्रिज बिहारी सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, गिरिजा साह,चंदन प्रसाद, सूरज सोनी, डाॅ पीसी गुप्ता, विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, श्रीकांत प्रसाद, विष्णु शाह, कृष्णा शर्मा, ललन प्रसाद, शंकर प्रसाद गुप्ता, बिपिन बिहारी गुप्ता, कन्हैया कुमार कानू, मनोरंजन कुमार आदि प्रमुख थे। धन्यवाद ज्ञापन छठी लाल प्रसाद ने किया।