बड़ा बरियारपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अज्ञात बाइक चालक ने रोड़ पार कर रहे एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई
✍️ दिवाकर पाण्डेय जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अज्ञात बाइक चालक ने रोड़ पार कर रहे एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सुचना मिलते ही छतौनी थाना पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पहचान बड़ा बरियारपुर गांव निवासी रहमत मिंया के रूप में किया गया है।