देवी स्थान, मंदिरों में उमड़ी व्रतधारियों, श्रद्धालुओं की भीड़..
कलश स्थापना के उपरांत देवी पूजन का हुआ शुभारम्भ
पटना, (अमित कुमार)। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गयी। पटना समेत देश के तमाम मंदिरों में कलश स्थापना के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2080 की भी शुरुआत हो गयी। राजधानी के अखण्डवासिनी मंदिर में भी बुधवार सुबह कलश स्थापना किया गया। कलश स्थापना के साथ ही अखंडवासिनी मंदिर में 9 दिनों तक विशेष पूजा की जाएगी।
मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी ने बताया कि अखण्डवासिनी मंदिर में नवरात्रि के 9 दिन देवी के 9 स्वरूप की पूजा की जाएगी। हर दिन त्रिकाल आरती की जाएगी. इसके साथ ही हर दिन आवरण पूजा भी होगी। वहीं अष्टमी को निशा पूजा, नवमी को हवन, 108 नारियल बलि, कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।