AMIT LEKH

Post: अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया

अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया

राजद की ओर से रामनगर के अन्तर्गत खटौरी पंचायत के खटौरी गाँव में अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया

✍️ जगमोहन काजी/ संवाददाता

– अमिट लेख

हरनाटांड, (बगहा ग्रामीण)। राजद की ओर से रामनगर के अन्तर्गत खटौरी पंचायत के खटौरी गाँव में अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

राजद के अध्यक्ष, अशोक कुमार यादव, कृष्णा सिंह, धर्मेन्द्र यादव और राजेश यादव संयुक्त रूप से किया। राजद अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि हम सब अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। कहा कि आज अम्बेडकर की विचारधारा समाज के लिए बहुत ही उपयोगी है। हम सभी को अम्बेडकर जी की विचारधारा का प्रसार करना है। ताकि समाज के सभी वर्ग के लोगों को एक साथ जोड़कर आगे बढ़ा जा सके। राजेश यादव ने कहा कि आज देश में हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत का बीज बोया जा रहा है। हम सभी को समाज को एक सूत्र में जोड़कर आगे बढ़ना है।

Comments are closed.

Recent Post