सोन नदी से निकलने वाले बालू से लदे ट्रकों द्वारा सडकों पर अतिक्रमण कर के अवैध रूप से खडे भारी भारी ट्रक और अन्य वाहन अब आम जनता के लिये अभिशाप बन चुकी हैं
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। सोन नदी से निकलने वाले बालू से लदे ट्रकों द्वारा सडकों पर अतिक्रमण कर के अवैध रूप से खडे भारी भारी ट्रक और अन्य वाहन अब आम जनता के लिये अभिशाप बन चुकी हैं। आज इस अभिशाप ने एक एनडीआरएफ जवान और उसकी मासूम बच्ची को निगल लिया। घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना नेशनल हाईवे पर कोईलवर थाना मोड़ के पास की है पटना से आरा की तरफ जा रही एक कार ने सडक किनारे अतिक्रमण कर खडे ट्रक में घुस गई। हादसे में जहां मौके पर ही एनडीआरएफ जवान की मौत हो गई वही उनकी 15 वर्षीय पुत्री की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी और पुत्र घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि इसमें कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के नीचे फंसी कार को बाद में जेसीबी की मदद से निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर भीड़ लगी रही। मृतक 38 वर्षीय नंदन सिंह मूल रूप से आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा शंकर सिंह के पुत्र बताए जाते हैं। वर्तमान में वो पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे।
एनडीआरएफ जवान छुट्टी लेकर परिवार संग आ रहा था आरा
एनडीआरएफ जवान परिवार के साथ छुट्टी लेकर पटना के दानापुर आवास से आरा अपने घर आ रहे थे कि आरा-पटना हाईवे पर कोईलवर थाना मोड़ के समीप कार संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई, जिसमें कार चला रहे एनडीआरएफ जवान नंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी महिमा सिंह, पुत्र नमन सिंह और पुत्री श्रींजल सिंह घायल हो गई। जिसके बाद इलाज के दौरान बेटी की भी पटना में मौत की खबर है।