AMIT LEKH

Post: सात मोटरसाईकिल चोरों को किया गिरफ्तार

सात मोटरसाईकिल चोरों को किया गिरफ्तार

टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर 7 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई

सह-संपादक

-अमिट लेख

बेतिया (मोहन सिंह)। नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ 7 चोरों को धर दबोचा है। वहीं लूट का प्रयास कर रहे दो अपराधियों को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में बहुत बड़ी सफलता पाई है।

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि नगर में हो रही लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के मद्देनजर बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर 7 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। गिरफ्तार चोरों में बैरिया थाना के सिरिसियां मठिया निवासी अरमान खान 23 वर्ष पिता सरफरोज खान एवं मिस्टर आलम 19 वर्ष पिता ताज मियां, मलाही टोला के विनोद साह 26 वर्ष पिता दुखी साह, तधवांनंदपुर निवासी अमरजीत कुमार 26 वर्ष पिता खोभारी साह, श्रीनगर पूजहां थाना के रनहा निवासी जयप्रकाश प्रसाद 27 वर्ष पिता नगीना महतो एवं पुजहां गदियानी निवासी नजीब आलम 28 वर्ष पिता मंजूर आलम और मनुआपुल ओपी के नौरंगिया निवासी अंबानी कुमार 21 वर्ष पिता स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद शामिल हैं। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर नगर के नाजनी चौक स्थित छापामारी कर एक बोलेरो गाड़ी को रोककर लूटने का प्रयास कर रहे हैं दो अपराधियों को देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड निवासी मोहम्मद इकबाल 32 वर्ष पिता मोहम्मद परवेज एवं मोहित कुमार 23 वर्ष पिता कन्हैया प्रसाद शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि गठित टीम में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार, दरोगा राजन कुमार, ऋतुराज जायसवाल, नरेश कुमार, अंकित कुमार दास जमादार झड़ीलाल यादव आदि शामिल थे।

Recent Post