AMIT LEKH

Post: गड़बड़ करनेवाले लोग हीं सिर्फ जदयू में बच गये हैं : उपेंद्र कुशवाहा

गड़बड़ करनेवाले लोग हीं सिर्फ जदयू में बच गये हैं : उपेंद्र कुशवाहा

– विरासत बचाओ नमन यात्रा के दोनों चरणों की समाप्ति के बाद आयोजित की प्रेस वार्ता

– तमाम महापुरुषों को नमन करते हुए की गई यात्रा की समाप्ति

– यात्रा में अपेक्षा से अधिक लोगों की उपस्थिति दिखाई दी

– अमित कुमार
पटना, (अमिट लेख)। राष्ट्रिय लोक जनता दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने द्वारा आहुत विरासत बचाओ नमन यात्रा के दोनों चरणों की समाप्ति के बाद पूरे गर्मजोशी के साथ मंगलवार को “प्रेस संगोष्ठी” आयोजित कर आसन्न राजद जदयू की सूबे में चाल रही नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। पत्रकारों से अपनी विरासत बचाओ नमन यात्रा की दोनों चरणों की समाप्ति के बाद श्री कुशवाहा ने यात्रा से मिले जनसमर्थन को साँझा किया।

उन्होंने, जताया कि राजद की सरकार से परेशान लोगों ने उनका भरपूर साथ दिया है। उन्होंने, कहा कि 2005 तक बिहार में राजद की सरकार से नाराज चिंतित लोग एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने पर चिंतित और परेशान है। पार्टी के साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मीडिया का भी काफी समर्थन मिला। कार्यक्रम में दिख रहे लोगों के समर्थन से यह स्पष्ट हो गया की हमारे निर्णय से लोग पूरी तरह खुश है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार को जिस रूप में ले जाने की बात नीतीश ने की थी वो नही कर पाए। गड़बड़ करने वाले लोग ही सिर्फ जदयू में बच गए है। राष्ट्रिय लोक जनता दल सुप्रीमों के अनुसार जदयू के कई नेताओं ने जदयू का साथ छोड़ा है। वहीं यह भी दावा किया कि जदयू छोड़ पूरे बिहार के नेता हमारे साथ आए। जदयू के अंदर सिर्फ अब जदयू का साइन बोर्ड बच गया है। जदयू अब जनता दल नही जनाजा दल है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुये बोला कि जदयू के बर्बाद होने की सिर्फ एक वजह है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तेजस्वी के साथ जाने का फैसला।

उपेंद्र कुशवाहा मनाएंगे सम्राट अशोक की जयंती :

उपेंद्र कुशवाहा ने घोषणा करते हुये कहा कि 28 मार्च को पटना के बापू सभागार में उनकी पार्टी द्वारा होगा जयंती का आयोजन। तेजस्वी ने कहा है ना हमको सीएम बनना है और ना ही नीतीश कुमार को पीएम। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार के लोग तेजस्वी को नहीं बनाएंगे बिहार का मुख्यमंत्री साथ हीं नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने का अवसर खो दिया है। नीतीश कुमार को रात में सोते वक्त आती होगी हमारी बातें याद। पूरे देश में विपक्ष एक साथ होकर भी नहीं कर पाएगा नरेंद्र मोदी से मुकाबला। हम जदयू को नंबर वन पार्टी बनाना चाहते थे, जदयू का अस्तित्व खत्म हो चुका है और नीतीश कुमार लगातार सदन के अंदर अंग्रेजी भाषा बोलने पर नाराज हो जाते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जदयू कार्यालय में भी अंग्रेजी का हुआ है इस्तेमाल मुख्यमंत्री जी को इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

Recent Post