लौकरिया थाना के बैरिया निवासी मुकेश काजी के पुत्र की वाल्मीकिनगर कौलेश्वर स्थान के निकट गंडक नदी में नहाते क्रम में डूबकर मौत हो गयी
मृतक छात्र था जो पटना रहकर पढाई करता था, छुट्टी का आनंद लेने अपने जिगरी मित्रों के साथ आया था वाल्मीकिनगर घुमने
घटना के दिन पिता मुकेश पटना में अपनी पत्नी का इलाज़ करा रहे थे
मृतक का शव वाल्मीकिनगर पुलिस के जांबाज़ जवानों और ग्रामीणों के कड़ी मेहनत से आज गुरुवार को खोजबीन क्रम में प्राप्त हुई
पिता मुकेश काजी ने स्थानीय पुलिस थाने में एक आवेदन देकर स्पष्ट किया है की उसके पुत्र की मृत्यु एक घटना है जिसके लिए कोई जिम्मेवार नहीं
जगमोहन काजी, हमारे संवाददाता
-अमिट लेख
हरनाटांड, (बगहा ग्रामीण)। बीते दिवस वाल्मीकिनगर घुमने आये लौकरिया थाना के बैरिया निवासी मुकेश काजी के लगभग 18 वर्षीय पुत्र नवराज काजी की नहाते समय कौलेश्वर स्थान के निकट गंडक नदी में डूबने से हो गयी। वाल्मीकिनगर में पिता द्वारा दिए एक आवेदन के अनुसार नवराज अपने पांच मित्रों के साथ वाल्मीकिनगर घुमने गत दिवस बुधवार को आया था। जहाँ कौलेश्वर स्थान के निकट त्रिवेणी संगम स्थान गंडक नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौत हो गयी। पिता मुकेश काजी ने जताया है की घटना के रोज वे अपनी पत्नी का पटना में इलाज करा रहे थे, लिहाजा सूचना मिलते हीं उन्होंने अपने पारिवारिक जनों को खबर किया। जिनके आने के बाद थाना पुलिस के जवानों के सहयोग से नवराज के शव की काफी खोजबीन की गयी, परन्तु नवराज का शव नहीं मिल पाया। आज पुनः शव की खोजबीन की गई तथा नवराज का मृत शारीर गंडक नदी से बरामद कर लिया गया। चूँकि, नवराज के साथ लौकरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव से अन्य युवक क्रमशः पंकज कुमार (18) कुनई, मझौवा गाँव का निर्भय कुमार (17-18), भखरी निवासी नित्यराज कुमार (16-17), भरकट्टी का प्रिंस कुमार (13-14) तथा लौकरिया गाँव का 17-18 वर्षीय अंकित कुमार सभी नवराज के साथ वाल्मीकिनगर घुमने आये थे तथा जो आपस में अच्छे दोस्त थे। लिहाजा मृत युवक के पिता ने इस घटना में खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष वाल्मीकिनगर को अपने ओर से एक विधिवत आवेदन समर्पित करते हुए जताया है की यह महज एक हादसा था जिसमे उसके पुत्र की मृत्यु के पीछे कोई अन्य कारण या वजह नहीं है। परिजनों के अनुसार, चूँकि इस हादसे में एक होनहार की जान चली गई अब अन्य पढ़ने लिखने वाले छात्रों को कोई क़ानूनी अडचनों का सामना नहीं करना पड़े इस लिहाज से विधि सम्मत थाने में आवेदन दिया गया है। वहीँ, नवराज की मौत से समूल बैरिया गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।