अवैध मादक पदार्थ के भंडारन, बिक्री तथा तस्करी के विरुद्ध चलाया अभियान के तहत चनपटिया पुलिस ने करीब आधा किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। अवैध मादक पदार्थ के भंडारन, बिक्री तथा तस्करी के विरुद्ध चलाया अभियान के तहत चनपटिया पुलिस ने करीब आधा किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर चनपटिया पुलिस ने चनपटिया स्टेशन चौक के पास छापामारी एक कारोबारी को 520 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी नीरज कुमार 22 वर्ष पिता अशोक साह उर्फ लड्डू साह बताया गया है जो चनपटिया का हीं रहने वाला है।