पूर्वी चम्पारण जिला के पताही थाना क्षेत्र में दो दिन में आवारा कुत्तों ने 37 लोगों को काट कर घायल कर दिया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला संवाददाता
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही थाना क्षेत्र में दो दिन में आवारा कुत्तों ने 37 लोगों को काट कर घायल कर दिया है। जिससे ग्रामीणो में भय का महौल व्याप्त है। ग्रामीणो का कहना है कि कुत्ते के काटने से घायलों में ज्यादातर बच्चे व महिलाएं शामिल है। लोगों को घर से निकलने के लिए साथ डंडा रखना पड़ रहा है। कुत्तों के काटने की घटना पताही प्रखंड के बखरी, बड़ा शंकर, नन्हकार, कोदरिया, गोनाही में सबसे ज्यादा देंखने को मिली है। जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में किया गया। घायलो में कुछ लोगो को मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। घायलों में राजीव भगत, जिमदार साह, संजीव भगत, मीना देवी, रोशनी कुमार, शारदा देवी, प्रिंस कुमार, मो. सज्जाद सहित अन्य शामिल है। डॉक्टर सुधांशु रंजन ने कहा कि दो दिनों में कुत्ते काटने से घायल लोगों की संख्या बढ़ गई है। दो दिनों में सैतीस लोगों का इलाज किया है। ग्रामीणो का कहना है कि इस मामले से स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। पर इस समस्या का अब तक कोई समधान नहीं निकल पाया है।